How to check our jio mobile number | जिओ में अपना मोबाइल नंबर कैसे निकाले

How to check our Jio mobile number

जिओ में अपना मोबाइल नंबर जाने के लिए आप 4 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिओ का नंबर निकालने के लिए पहला तरीका आप कस्टमर केयर को कॉल करके दूसरा तरीका कंपनी द्वारा स्पेशल नंबर पर कॉल करके तीसरा जिओ एप डाउनलोड करके चौथा दूसरे नंबर पर कॉल करके निकाल सकते हैं

Jio ka mobile number nikale


जिओ में अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने

  • To call customer care number to check our Jio mobile number

अपने जिओ नंबर को जानने के लिए आप 4 तरीके से अपना जिओ नंबर जान सकते हैं यह जो बता रहा हूं वह पहला तरीका है आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना जिओ नंबर जान सकते हैं कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करके आप अपना जिओ नंबर जान सकते हैं कस्टमर केयर को कॉल करने पर कस्टमर केयर वाला आपसे आपका नाम और जन्म दिन और एड्रेस पूछ सकता है तो यह डिटेल कंफर्म होने के बाद आपका मोबाइल नंबर कस्टमर केयर वाला बता देता है

  • To dial 1299 to check our Jio mobile number
यह दूसरा तरीका है जो आप अपने जियो का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं सिर्फ और सिर्फ आपको अपना मोबाइल में dial पेड़ चालू करना है उसमें आपको 1299 पर कॉल करना है वह कॉल लगी कि नहीं सिर्फ और सिर्फ मिस कॉल बनकर कट जाएगी जैसे ही ऑल लगने के बाद तुरंत कट जाएगी उसके बाद आपको एक मैसेज आएगा उस मैसेज में आपका जिओ मोबाइल नंबर दिया होगा और साथ में आपको उसमें कितने दिन की वैलिडिटी बच्ची है और कितना डाटा यूज़ किया हुआ है और कितना बचा है यह सब उस मैसेज में आपको दिखाएगा इससे भी आपको आपका जिओ मोबाइल नंबर पता चल जाएगा
  • To download Jio app then check our Jio mobile number
आप अपने जिओ का मोबाइल नंबर जानने के लिए यह तीसरे तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको अपने मोबाइल में play store में जाना होगा वहां से ऊपर सर्च करके माय जिओ ऐप डाउनलोड करना होगा डाउनलोड होते ही जो ऐप ओपन हो जाएगा उसमें आप अपना जिओ मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं
  • To call other mobile number to check our Jio mobile number
अपना जिओ मोबाइल नंबर जानना है तो यह चौथा तरीका भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं पर इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके जिओ मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए तभी आप तरीके का इस्तेमाल करके अपना जिओ मोबाइल नंबर जान सकते हैं अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं होगा तो यह तरीका काम नहीं करेगा अगर आपके मोबाइल पर रिचार्ज है तो आप अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर कॉल कर के जिस नंबर पर आप ने कॉल किया है उस नंबर के मोबाइल पर आपका जिओ मोबाइल नंबर दिख जाएगा तो यह तरीका इस्तेमाल करके आप जान सकते हैं

Jio ka number nikale


अगर आपको यह तरीका पसंद आया हो तो हमारी वेबसाइट से प्यार बनाए रखें और अगर आपके पास दूसरा तरीका है अपने जिओ मोबाइल नंबर को जानने के लिए तो वह भी तरीका आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं या फिर मेरे बहुत सारे पेज उसमें मेरा मोबाइल नंबर दिया है उस पर भी आप कॉल करके मुझे बता सकते हैं

Airtel ka mobile number Kaise nikale click here

Vodafone idea ka mobile number Kaise nikale click here